एक देश एक चुनाव

 


*एक अच्छी पहल हो सकती है लेकिन अभी समय उपयुक्त नही है क्योंकि सच तो यह है कि चुनाव आयोग इसके लिये ग्राउंड पर तैयार नही है ओर लेकिन ये पहल वो पार्टी कर रही है जिसने 2019 के चुनाव में अनुमान के मुताबिक लगभग 27 हजार करोड़ खर्च किया है। वो पार्टी 5 हजार करोड़ बचने का ज्ञान दें रही है।*


*ओर अगर एक देश एक चुनाव BJP लागू करना चाहती है तो पहले उन 19 राज्य व केंद्र में एक साथ सफलतापूर्वक चुनाव करके दिखाएं जिसमें उनकी सरकार हैं।*
*फिर पूर्ण देश में ये मॉडल लागूं करें। केवल मुद्दों से भटकने के लिये BJP देश व राष्ट्र का प्रयोग कर रही है*


*जो चुनाव आयोग बिहार जैसे राज्य में 2019 लोकसभा चुनाव 7 चरण में कराया था। वो चुनाव आयोग पूरे देश में एक साथ सभी चुनाव करने की मांग कर रहा है। जो कि केवल ओर केवल देश के साथ हास्यात्मक हैं*