<no title>

DM Ware Room


*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से◽◽◽◽ जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर विकास विभाग के अधिकारी गण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए संचालित कर रहे हैं विभिन्न कार्यवाही। आज विकास भवन में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को सीसीएल वितरण करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया कैंप। 24 महिला समूह को सीसीएल कराई गई उपलब्ध।◽◽◽◽◽ उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में विकास विभाग के अधिकारी गण निरंतर रूप से कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। ताकि सरकार की महत्वपूर्ण योजना का लाभ जनपद की अधिकतम महिलाओं को उपलब्ध हो सके इस। संदर्भ में आज विकास भवन के सभागार में एक कैंप का आयोजन किया गया। जिस कैंप की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी अनवर शेख के द्वारा की गई। आयोजित कैंप में 24 महिला समूह को सीसीएल स्वीकृत कर उन्हें उपलब्ध कराई गई। जिसके माध्यम से सभी स्वयं सहायता समूह को अपने अपने कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग प्राप्त होगा। इस अवसर पर जिला प्रबंधक लीड बैंक तथा अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।*