हकीकत से बहुत दूर है ख्वाहिश मेरी* ,
*फिर भी एक ख्वाहिश है कि* ......
*हवा में उड़ने का ख्वाब हकीकत हो जाए*
नोएडा(अमन इंडिया):भारत का एक सेवाभावी युवा संगठन , *मारवाड़ी युवा मंच* , सुख सुविधा से वंचित , नोएडा की विभिन्न बस्तियों में रहने वाले, होनहार , *नवरत्न फाउंडेशन्स* संस्था द्वारा संचालित *स्कूलों में अध्ययनरत एवं मंच द्वारा चयनित 50 से अधिक बच्चों की ख्वाहिशें पूरी करने के लिए आधुनिक सुख-सुविधाओं युक्त , *नि:शुल्क तीन दिवसीय अमृतसर भ्रमण कार्यक्रम* का खूबसूरत एवं अद्भुत प्रयास करने जा रहा है l
आनंद सबके लिए की सोच के साथ *सभी बच्चों को हवाई जहाज द्वारा 15 December सुबह दिल्ली के *T3 एयरपोर्ट से अमृतसर* ले जाकर विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर व अन्य ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण का कार्यक्रम रखा है, रात्रि विश्राम को भी एक अविस्मरणीय अनुभव देने के लिए अलग - अलग *4 सितारा होटल व रिसोर्ट का चयन किया गया है* l
कार्यक्रम के तीसरे दिन अमृतसर में ही विख्यात *Life Coach & Trainer निशा चांडक जी (मुंबई)* तथा मंच के वरिष्ठ साथियों द्वारा *Career Councelling , Leadership ability* एवं इस अद्भुत यात्रा का भविष्य निर्माण में योगदान विषय पर विभिन्न Games, Seminar व अन्य माध्यमों द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया जाएगा, *17 दिसंबर को स्वर्ण शताब्दी ट्रेन* के आरामदायक व अनूठी यादों की खुशियों को मन में समेटे अद्भुत सपनों की उड़ान सफर का ठहराव होगा और उड़ान सफर के चौथे दिन यानी 21 दिसंबर 2019 को एक सांस्कृतिक संध्या के साथ , बच्चों के अनूठे अनुभव एवं सभी सहयोगकर्ताओं के धन्यवाद के साथ समापन होगा |
*इस तीन दिवसीय अमृतसर भ्रमण कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ विश्वप्रसिद्ध पर्वतारोही भारत के सबसे कम उम्र के एवरेस्ट विजेता एवं यूथ आइकॉन अर्जुन वाजपेयी द्वारा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच एवं नवरत्न के" alt="" aria-hidden="true" />
पदाधिकारियों के साथ नोएडा के गणमान्य शख्सियतों के संग शनिवार 14 दिसम्बर को सायं 6 बजे सेक्टर-38ए के जी.आई.पी के वर्ल्ड ऑफ़ वंडर्स से किया जाएगा: